JEE Mains Result March 2021: जेईई मेन 2021 मार्च सेशन का रिजल्ट घोषित, 13 कैंडिडेट्स को मिले 100 फीसदी अंक
जेईई मेन परीक्षा 2021 के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2021 से लेकर 18 मार्च 2021 तक किया गया था. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की एनटीए द्वारा 20 मार्च 2021 को जारी किया गया था
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन 2021) परीक्षा के मार्च सेशन के रिजल्ट की घोषणा कर दी है.
एनटीए ने कहा है कि 13 कैंडिडेट्स ने जेईई मैन्स मार्च सेशन में 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. परीक्षार्थी इस लिंक पर जाकर- jeemain.nta.nic.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इससे पहले एनटीए द्वारा मंगलवार को ही जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) मेन परीक्षा 2021 के दूसरे चरण की परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई. एनटीए ने यह आंसर की अपनी jeemain.nta.nic.in पर जारी की.
मार्च में आयोजित हुई थी यह परीक्षा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 2021 के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2021 से लेकर 18 मार्च 2021 तक किया गया था. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की एनटीए द्वारा 20 मार्च 2021 को जारी किया गया था जबकि जारी किए गए प्रोविजनल आंसर की पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां 22 मार्च 2021 को दोपहर 01:00 बजे तक आमंत्रित की गई थी. वहीँ इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 02 मार्च 2021 से और आवेदन की अंतिम तारीख 06 मार्च 2021 तय की गई थी.
यह भी पढ़ें:
IAS Success Story: बारहवीं में फेल हो गये थे सैय्यद, आज हैं IAS ऑफिसर, जानें उनकी सफलता का मंत्र
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI