JEE Main Session 1 Result Date 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सेशन 1 के रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है. परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है और जैसा कि पिछले वर्षों में देखा गया है, आसंर की जारी होने के कुछ दिनों के भीतर ही एजेंसी परिणाम घोषित कर देती है. रिजल्ट जारी होने पर, जेईई मेन 2022 के परिणाम jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. छात्र रिजल्ट संबंधी जानकारी के लिए nta.ac.in पर भी जा सकते हैं.
जानें कब होगी सेशन 2 की परीक्षा
जेईई सेशन 1 मेन्स 23 जून से 29 जून 2022 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था. अब इस परीक्षा का रिजल्ट भी कभी भी जारी किया जा सकता है. वहीं, दूसरे सेशन की परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवार यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें.
एनटीए द्वारा जेईई सेशन 1 का प्रोविजनल आंसर की 2 जुलाई 2022 को जारी किया गया था. एनटीए ने प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ 4 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया था. अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
जेईई मेन 2022 सेशन 1 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
IGNOU: इग्नू ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में स्नातक कार्यक्रम किया शुरू, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI