JEE Mains Result Declared: जेईई-मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल
NTA JEE Mains 2020 Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि जेईई-मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.
![JEE Mains Result Declared: जेईई-मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल JEE Mains 2020 Result: 24 students score 100 percentile says National Testing Agency JEE Mains Result Declared: जेईई-मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02180251/JEE_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEE Mains Result: जेईई-मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इसकी जानकारी दी. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट ntaresults.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं. इस बाबत जानकारी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को अपने डिटेल्स जैसे डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर आदि डालना होगा.
सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, वहीं दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं.
बता दें इस बार की जेईई मेन परीक्षा तमाम विरोधों और परेशानियों के बाद सितंबर की एक तारीख से शुरू हुई थी और 06 सितंबर तक चली. जेईई मेन परीक्षा 2020 में 8,58,273 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी. एग्जाम दो शिफ्ट्स में कंडक्ट कराया गया.
जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे. जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट्स –
जेईई मेन का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ntaresults.nic.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो View result/Score card.
अब यहां अपने डिटेल्स डालें जो जेईई मेन एप्लीकेशन 2020 में दिए होंगे जैसे डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर आदि.
इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)