JEE Mains 2023 Paper 2 Result 2023 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 पेपर टू के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का जेईई मेन्स का पेपर टू दिया हो, वे एनटीए की वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeemain.nta.nic.in. इस वेबसाइट से छात्र-छात्राएं देख सकते हैं कि उनका सेलेक्शन हुआ है या नहीं. ये नतीजे सेशन टू के हैं यानी बी.आर्क और बी.प्लानिंग के. बता दें कि जेईई मेन्स सेशन टू का आयोजन 12 अप्रैल के दिन किया गया था. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था. इसी एग्जाम का रिजल्ट आज जारी किया गया है.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • जेईई मेन्स सेशन टू के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.nic.in पर.

  • यहां पर उस टैब को तलाशें जिस पर लिखा हो Result. ये मिलने पर उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर आपसे जो भी डिटेल मांग जा रहा हो, जैसे रोल नंबर वगैरह, वो डालें और एंटर कर दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • ये कॉपी आगे आपके काम आ सकती है.

  • परीक्षा या रिजल्ट से संबंधित किसी भी प्रकार के अपडेट को जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

  • आग के प्रोसेस की सूचना भी आपको यहीं मिलेगी.


अब है काउंसलिंग की बारी


जेईई मेन्स 2023 के दोनों सेशन के नतीजे अब जारी हो चुके हैं. अगले चरण में अब काउंसलिंग की बारी है. ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) इस काम को करेगी. इस बारे में स्टूडेंट्स को जल्द ही सूचना दी जाएगी. वे लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें. किसी और प्रकार की फर्जी सूचना के झांसे में न आएं. 


यह भी पढ़ें: डिप्टी जेलर ने पास की UPSC परीक्षा, यहां पढ़ें सक्सेस स्टोरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI