JEECUP Seat Allotment Result 2020: यूपी पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट रिजल्ट हुआ जारी, jeecup.nic.in पर ऐसे करें चेक
JEECUP Seat Allotment Result 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए फर्स्ट राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट jeecup.nic.in पर जारी
JEECUP Seat Allotment Result 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए फर्स्ट राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. JEECUP ने फर्स्ट राउंड के सीट एलॉटमेंट का यह रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जारी किया है. बता दें कि JEECUP द्वारा जारी किए गए सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट पहले 6 अक्टूबर 2020 को जारी किया जाना था. अभ्यर्थी अपने फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
अभ्यर्थी ऐसे करें फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2020 को चेक:
फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को jeecup.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद होम पेज पर फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2020 वाले लिंक पर क्लिक करने पर जो नया पेज खुलेगा उस पर अभ्यर्थी को अपना क्रेडेंशियल इंटर कर सबमिट करना होगा. क्रेडेंशियल सबमिट करते ही फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर शो करने लगेगा. अभ्यर्थी भविष्य के लिए इस रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.
30 सितंबर 2020 से शुरू हुई थी काउंसलिंग की प्रक्रिया:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के कुल 1 हजार 382 (150 राजकीय, 19 अनुदानित और 1213 निजी क्षेत्र) पॉलिटेक्निक संस्थाओं के कुल 02 लाख 46 हजार 344 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की शुरुआत 30 सितंबर 2020 से की गई थी जो कि कुल 8 चरणों में चलेगी. वहीँ फर्स्ट राउंड का रजिस्ट्रेशन 04 अक्टूबर 2020 तक किया गया था. जबकि फर्स्ट राउंड के चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग के लिए अभ्यर्थियों को 02 अक्टूबर 2020 से लेकर 05 अक्टूबर 2020 तक का समय दिया गया था. JEECUP के जारी किए गए सूचना के मुताबिक, 06 अक्टूबर 2020 को फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया जाना था जो कि 8 अक्टूबर 2020 को जारी किया गया है.
15 सितंबर 2020 को आयोजित हुई थी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा: प्रदेश के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए कराई जाने वाली पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में, दो पालियों में 15 सितंबर 2020 को किया गया था जबकि प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 28 सितंबर 2020 को जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें
आरबीआई की मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक शुरू, इस बार भी EMI में राहत के आसार नहीं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI