JAC 10th Result 2020: झारखण्ड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, 3.86 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा ख़त्म
Jharkhand Board 10th Result: झारखंड बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आज घोषित होगा. यह रिजल्ट JAC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
JAC Board 10th Result 2020: झारखण्ड एकेडमी काउंसिल (जेएसी) कल अपने 10वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. यह रिजल्ट कल प्रदेश के शिक्षा मंत्री ऑनलाइन मोड में जारी करेंगे. 10वीं के छात्र अपने रिजल्ट जेएसी के ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर या jac.jharkhand.gov.in पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं.
10वीं के छात्र अपना रिजल्ट ऐसे चेक करें- छात्र जैक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर इंटर करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना छात्र कदापि न भूलें.
एक नजर जैक की 10वीं की परीक्षा पर-
झारखण्ड बोर्ड इस साल 10वीं परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 के बीच किया था. यह परीक्षा फर्स्ट मीटिंग में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कराई गई थी. 10वीं की परीक्षा में कुल लगभग 03 लाख 87 हजार 021 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से इस परीक्षा में लगभग 03 लाख 86 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा कुल 940 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थी. झारखण्ड की इस बोर्ड परीक्षा में नक़ल रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. झारखण्ड बोर्ड की यह परीक्षा तो कोरोना महामारी के पहले ही पूरी हो गई थी लेकिन मूल्यांकन का कार्य जो कि मार्च से शुरू होना था इस कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाया. मूल्यांकन का यह कार्य जून में जाकर पूरा हुआ और तब रिजल्ट तैयार किया गया.
एक नजर 2019 के 10वीं कक्षा के रिजल्ट पर- साल 2019 की जैक की 10वीं कक्षा की परीक्षा 20 फरवरी 2019 से 09 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी. इस परीक्षा में कुल लगभग 441605 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 438256 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से 310158 छात्र 10वीं की परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे. इस प्रकार जैक 2019 की 10वीं कक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 70.77% रहा था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI