(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PECE Result 2024: झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स से कर लें चेक
Jharkhand Polytechnic Result 2024: झारखंड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट देखने के लिए आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Jharkhand PECE Result 2024 Released: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने झारखंड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें चेक करने के लिए आपको झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - jceceb.jharkhand.gov.in. इसके साथ ही रिजल्ट चेक करने का लिंक नीचे भी दिया हुआ है. आप उस लिंक पर जाकर भी परिणाम देख सकते हैं.
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
झारखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 के लिए एप्लीकेशन विंडो 21 फरवरी के दिन खोली गई थी. इस दिन से लेकर 21 मार्च 2024 तक आवेदन हुए थे. इस बार झारखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन 7 अप्रैल के दिन किया गया था, अब नतीजे जारी हुए हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स झारखंड भर के बहुत से पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले जेसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी jceceb.jharkhand.gov.in पर.
- झारखंड कंबाइंट एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट या एग्जाम रिजल्ट नाम का सेक्शन तलाशें, ये आपको जेसीईसीईबी के होमपेज पर कहीं मिलेगा.
- पीईसीई 2024 रिजल्ट या इससे संबंधित लिंक मिलने पर उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा यहां पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे जैसे डेट ऑफ बर्थ या रोल नंबर वगैरह.
- इन्हें डालें और लॉगिन कर लें, इतना करते ही आपको रिजल्ट पेज पर भेज दिया जाएगा.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, ये पीडएफ फॉरमेट में होगा. चाहें तो प्रिंट निकाल सकते हैं.
- ये प्रिंट आगे आपके काम आ सकता है. इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाना हो तो केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब काउंसलिंग के लिए जाना होगा. इस संबंध में भी ताजा जानकारियों के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: NVS से लेकर IB और AAI तक, यहां निकली है बंपर पदों पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI