JKBOSE Class 10th Result 2020 Declared: जम्मू एंड कश्मीर स्टेट बोर्ड स्कूल एजुकेशन (जेकेबीओएसई) ने कक्षा दसवीं का समर ज़ोन का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं, जिसका पता है www.jkbose.ac.in. इस साइट पर जाकर आपको अपना रोल नंबर डालना होगा, ऐसा करते ही परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. जम्मू एंड कश्मीर स्टेट बोर्ड स्कूल एजुकेशन ने जम्मू, कश्मीर और लेह डिवीज़न के लिये परिणाम अलग-अलग घोषित किये हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बोर्ड इसके पहले भी 07 फरवरी को जेकेबीओएसई का दसवीं का लेह डिवीज़न का रिजल्ट घोषित कर चुका है. कश्मीर डिवीज़न का रिजल्ट अभी भी आना बाकी है. आज जम्मू डिवीज़न का रिजल्ट डिक्लेयर किया गया है.


ऐसे चेक करें परिणाम –


रिजल्ट देखने के लिये कैंडिडेट्स को सबसे पहले जेकेबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.jkbose.ac.in पर जाना होगा. यहां पहुंचने के बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो ‘Result Of Secondary School Examination Annual Regular 2020 (Class 10th) (Summer Zone) Jammu Division’. ऐसा करते ही आपको जेकेबीओएसई की वेबसाइट के एक नये पेज पर ले जाया जाएगा. यहां पर अपना रोल नंबर डालें. इतना करते ही वेबसाइट पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा. रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इस बार का रिजल्ट कोविड की वजह से लेट हुआ है, अगर तय शेड्यूल के हिसाब से चीज़ें चल रही होती तो परिणाम कब का आ चुका होता. खैर बोर्ड ने रिजल्ट के साथ ही कुछ आंकड़ें भी साझा किये हैं, जिनके मुताबिक इस बार का दसवीं का रिजल्ट 70 प्रतिशत रहा. ताजा जानकारियों के लिये आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI