JKBOSE Class 10th Result 2024 Out: जो स्टूडेंट्स जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) की तरफ से आयोजित 10वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. बोर्ड ने क्लास 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट jkbose.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. छात्र परिणाम यहां दिए गए स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक की मदद से भी देख सकते हैं.


इस साल जम्मू कश्मीर बोर्ड की परीक्षा 10वीं क्लास की परीक्षा का पास परसेंटेज 79.25 फीसदी रहा है. बताते चलें कि परीक्षा में हार्ड व सॉफ्ट जोन के कुल 1,46,136 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 1 लाख 15 हजार 816 विद्यार्थी सफल हुए हैं. सफल विद्यार्थियों में 71 हजार 741 छात्र और 74,395 छात्राएं हैं. छात्राओं का परीक्षा में दबदबा रहा है. कुल 81.10 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. जबकि 77.33 प्रतिशत छात्रों ने एग्जाम में सफलता पाई है. 


एग्जाम में सफल होने के लिए अभ्यर्थी को हर सब्जेक्ट में कुल मिलाकर न्यूनतम 33 फीसदी नम्बर हासिल करने जरूरी है. JKBOSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 11 मार्च 2024 से 4 अप्रैल 2024 तक सॉफ्ट जोन में और 4 अप्रैल 2024 से 9 मई 2024 तक हार्ड जोन में आयोजित की गईं. पेपर सुबह 11 बजे से सिंगल शिफ्ट में आयोजित किए गए थे.


JKBOSE Class 10th Result 2024 Out: किस तरह देखें रिजल्ट  



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं सबसे पहले JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर कक्षा 10वीं के परिणाम देखने के लिए लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर छात्र रोल नंबर, पंजीकरण संख्या जैसे लॉगिन विवरण सबमिट करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद छात्र लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें.

  • स्टेप 5: फिर छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 6: अब छात्र रिजल्ट चेक करें और उसे नतीजे डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: अंत में छात्र रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


Direct Link की मदद से चेक करें नतीजे


यह भी पढ़ें- DU Admissions: अगले सेशन से दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो बार होंगे दाखिले! यूजीसी के फैसले के बाद डीयू के कुलपति ने बनाया बड़ा प्लान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI