JKBOSE 11th Result 2021 for Jammu Divisions Winter Zone OUT: जम्मू एवं कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबीओएसई) ने जम्मू डिविजन विंटर जोन में 11वीं कक्षा {हायर सेकेंड्री पार्ट 1} के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए है. जम्मू एवं कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन {जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड} द्वारा आयोजित 11वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों की ऐलान 7 अप्रैल 2021 को देर शाम तक की गयी.


जो स्टूडेंट्स जेके बोर्ड के जम्मू डिवीजन के विंटर जोन में हायर सेकेंड्री पार्ट 1 की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, jkbose.ac.in पर से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स रिजल्ट और स्कोर कार्ड नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है.


इस लिंक से देखें 11वीं के नतीजे और स्कोर कार्ड 


इस तरीके से चेक करें जेके बोर्ड 11वीं रिजल्ट


जेके बोर्ड जम्मू विंटर जोन हायर सेकेंड्री पार्ट 1 अर्थात 11 वीं कक्षा की वार्षिक परिक्सः 2020 का रिजल्ट और स्कोर कार्ड चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें. अब यहां होम पेज पर दिये गये संबंधित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद जो नया पेज खुलेगा, उस नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर व्यू रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही जेके बोर्ड 11वी का रिजल्ट एवं स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपेन होगा.


बतादें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को बंद किया जा रहा है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने  भी दोनों रीजन के स्कूलों को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिए है. संभव है इसका असर वार्षिक परीक्षाओं पर भी पड़े.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI