JKBOSE Class 8th Result 2023 Declared: जम्मू-कश्मीर बोर्ड का 8वीं का रिजल्ट जारी, 96.6 प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा
JKBOSE Result 2023 Declared: जम्मू-कश्मीर बोर्ड का क्लास 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल कितने छात्रों ने परीक्षा दी थी और कितनों ने एग्जाम पास किया है, जानिए डिटेल.
JKBOSE Class 8th Result 2023 Out: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने एकेडमिक ईयर 2022-23 का मिडिल स्टैंडर्ड रिजल्ट रिलीज कर दिया है. इस बार के ये नतीजे खास हैं क्योंकि गवर्नमेंट ने पहली बार जे एंड के यूटी में एकीकृत शैक्षणिक कैलेंडर लागू किया है और मार्च-अप्रैल सत्र के दौरान परीक्षा आयोजित की है. इस बार करीब 175,547 छात्र जोकि गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल दोनों से हैं ने बीस जिलों में एकेडमिक ईयर 2022-23 की सेकेंड टर्म की परीक्षा दी थी. जे एंड के यूटी को दो जोन्स में बांट दिया गया था – सॉफ्ट जोन और हार्ड जोन. इससे परीक्षा का आयोजन ठीक प्रकार से किया जा सका.
कैसे रहे नतीजे
इस बारे में ज्वॉइंट डायरेक्टर का कहना है कि नतीजे बहुत ही अच्छे रहे. कुल 169,564 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की और ओवरऑल पास परसनटेज 96.6 परसेंट रहा. अगर अलग-अलग डिवीजन की बात करें तो जम्मू डिवीजन से इस साल कुल 88,506 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया जिसमें से 86,132 छात्रों ने परीक्षा पास की. इसके मुताबिक गवर्नमेंट स्कूलों का पास प्रतिशत 93.85 परसेंट रहा और प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 97.84 परसेंट गया.
कैसे रहे कश्मीर डिवीजन के नतीजे
अगर कश्मीर डिवीजन के नतीजों की बात करें तो यहां से कुल 87,041 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इनमें से 83,432 छात्रों ने परीक्षा पास की. इसी के साथ गवर्नमेंट स्कूलों का कुल पास प्रतिशत 95.67 परसेंट रहा. जबकि प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 95.53 परसेंट गया.
इस वेबसाइट से करें चेक
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स जम्मू-कश्मीर स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (JKSCERT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – dietsrinagar.in. एग्जाम 27 फरवरी से 10 मार्च 2023 के बीच आयोजित किए गए थे. इस साल का कुल पास प्रतिशत 98.52 % रहा. जबकि मेल कैंडिडेट्स का पास प्रतिशत 98.01% और फीमेल कैंडिडेट्स का पास प्रतिशत 99.05% गया. रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कब तक जारी होंगे REET Mains 2023 परीक्षा के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI