JKSSB Accounts Assistant Result: एकाउंटस असिस्टेंट पंचायत परीक्षा का रिजल्ट जारी, jkssb.nic.in पर देखें 164055 का स्कोर
JKSSB Accounts Assistant Punchayat Result: जेकेएसएसबी एकाउंटस असिस्टेंट {पंचायत} परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स jkssb.nic.in पर अपने रिजल्ट कर सकते हैं चेक.
![JKSSB Accounts Assistant Result: एकाउंटस असिस्टेंट पंचायत परीक्षा का रिजल्ट जारी, jkssb.nic.in पर देखें 164055 का स्कोर JKSSB Accounts Assistant Result 2020 Declared, Download Punchayat Exam Scores for 164055 Candidates at jkssb nic in JKSSB Accounts Assistant Result: एकाउंटस असिस्टेंट पंचायत परीक्षा का रिजल्ट जारी, jkssb.nic.in पर देखें 164055 का स्कोर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/30155132/results.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JKSSB Accounts Assistant Punchayat Result 2020 declared: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने एकाउंटस असिस्टेंट {पंचायत} पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. जेकेएसएसबी ने लेखा सहायक पंचायत के पदों के लिए 164055 कैंडिडेट्स का स्कोर कार्ड जारी किया है. जेकेएसएसबी एकाउंटस असिस्टेंट {पंचायत} परीक्षा स्कोर कार्ड {Advertisement Notice No 02 of 2020} की पीडीएफ फाइल जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जेकेएसएसबी एकाउंटस असिस्टेंट {पंचायत} परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने स्कोर कार्ड नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है उन्हें जम्मू और कश्मीर के एसओ के प्रावधानों के तहत ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में लेखा सहायक (पंचायत) के लिए या जिला कैडर पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा. JKSSB लेखा सहायक भर्ती 2020 के लिए कुल 1889 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने जम्मू कश्मीर राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लेखा सहायक {पंचायत} के पदों पर नियुक्ति के लिए जुलाई 2020 में नोटिस जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा था. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जुलाई 2020 से शुरू होकर 31 अगस्त 2020 तक चली थी.
JKSSB लेखा सहायक परीक्षा 10 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी. कुल 164055 उम्मीदवार ओएमआर आधारित परीक्षा में उपस्थित हुए थे. JKSSB लेखा सहायक उत्तर कुंजी 11 नवंबर 2020 को जारी की गई थी और आधिकारिक वेबसाइट पर 12 नवंबर 2020 से 15 नवंबर 2020 तक आपत्तियां आमंत्रित किए गए थे. सभी आपत्तियां प्राप्त करने के बाद, बोर्ड ने अंतिम उत्तर कुंजी 25 दिसंबर 2020 को अपलोड की थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)