JKSSB Result 2022: 16,000 उम्मीदवारों के लिए जारी हुआ JKSSB Driver Result, इन स्टेप्स से करें चेक
JKSSB Driver Result 2022: जम्मू कश्मीर सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने ड्राइवर और ट्रैक्टर ड्राइवर पद के लिए हुए ड्राइविंग टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वेबसाइट से करें चेक.
JKSSB Driver Result 2022 Declared: जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने ड्राइवर और ट्रैक्टर ड्राइवर पद के लिए हुए ड्राइविंग टेस्ट का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जम्मू कश्मीर सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट क पता ये है – jkssb.nic.in इस ड्राइविंग टेस्ट में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब अगले चरण की परीक्षा देनी होगी. अगले स्टेप में परीक्षा पास करने के बाद ही उनका चयन फाइनल होगा.
इतने कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम
बता दें कि जम्मू कश्मीर सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के ड्राइविंग टेस्ट में 16,000 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इन्हीं कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी हुआ है. इनमें से जो कैंडिडेट्स ड्राइविंग टेस्ट में पास हो गए हैं उन्हें अब अगले चरण की परीक्षा यानी लिखित परीक्षा देनी होगी. रिटेन टेस्ट को क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा. इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे वे ड्राइवर और ट्रैक्टर ड्राइवर पद के लिए चुने जाएंगे.
जल्द होगी तारीख घोषित
लिखित परीक्षा की तारीख के संबंध में अभी बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही लिखित परीक्षा की तारीख साफ होगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर जेकेएसएसबी की ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- जेकेएसएसबी ड्राइवर पद के लिए हुए ड्राइविंग टेस्ट के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jkssb.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा - “Result of Driving Test for the posts of Driver/ Tractor Driver, in different Cadres / Departments in pursuance to Advertisement Notification Nos. 04, 05, 06 07 of 2020 & 01, 02, 03 of 2021 under various item Nos.” इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आपको जेकेएसएसबी ड्राइवर रिजल्ट दिख जाएगा.
- अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- ये प्रिंट अपने पास संभालकर रख लें. भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: SBI में 1400 से अधिक पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI