JNUEE 2021 PG Courses Results : यूनिवर्सिटी ने जारी किए JNUEE 2021 PG कोर्सेज के परिणाम, इस तरह आप देख सकते हैं रिजल्ट
JNUEE 2021 PG Courses Results : जवाहरलाल नहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) के एमए, एमएससी और एमसीए कोर्सेज के रिजल्ट जारी हो गए हैं. आइए जानते हैं क्या है रिजल्ट देखने का पूरा तरीका.
JNUEE 2021 PG Courses Results : जवाहरलाल नहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) के एमए (MA), एमएससी (M.Sc) और एमसीए (MCA) कोर्सेज के रिजल्ट को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी कर दिया है. इसी के साथ परिणाम की राह देख रहे स्टूडेंट्स का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. अब दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वो अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है रिजल्ट देखने का पूरा तरीका.
इस तरह देखें अपना रिजल्ट
अगर आप भी उन स्टूडेंट्स में शामिल हैं जिन्होंने यह परीक्षा दी थी तो फौरन अपना रिजल्ट इन तरीकों से देखें.
- सबसे पहले आपको जवाहर लाल नेहरू की ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको उस पेज पर रिजल्ट के लिए 'M.A./M.Sc./M.C.A. Results List 1 (JNUEE 2021)' लिखा मिलेगा.
- आप इस लिंक पर क्लिक कर दें.
- अब आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने को कहा जाएगा.
- अपनी दोनों जानकारी भरने के बाद आप सब्मिट पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.
- इस रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट जरूर निकाल लें.
11 अक्टूबर को जारी हुई थी आंसर-की
इस एग्जाम को लेकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय मैनेजमेंट ने आंसर की 11 अक्टूबर 2021 को जारी की थी. इसे ऑनलाइन ही जारी किया गया था. इस परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स को इस आंसर-की पर 12 अक्टूबर 2021 तक आपत्ति दर्ज कराने की अनुमति दी गई थी. आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अब जेएनयू ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें
MPPEB PAT 2021: अब 5, 6 और 7 दिसंबर को नहीं होगी PAT 2021 की परीक्षा, जानिए क्या है नया शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI