JNUEE 2020 answer key released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 2020 {JNUEE- जेएनयूईई} की आंसर की जारी कर दी है. यह आंसर की JNU की ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर उपलब्ध है. एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ जो स्टूडेंट्स पीजी, एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे स्टूडेंट्स क्वेश्चन पेपर, अपने द्वारा मार्क किये गये रिस्पांस और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ परीक्षा पोर्टल, jnuexams.nta.nic.in पर लॉगिन करके देख सकते हैं.


इसके साथ ही स्टूडेंट्स जेएनयू प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल अंसार की और क्वेश्चन पेपर भी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JNUEE 2020 विभिन्न कोर्सेस और विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7 और 8 अक्टूबर 2020 को किया था.


ऐसे दर्ज कराएँ आपत्ति


जिन स्टूडेंट्स को आंसर की में कोई आपत्ति है तो वे उसे तय समय में अपनी आपत्ति एजेंसी को दर्जा करावाएं. इसके लिए उन्हें प्रति आपत्ति के लिए 1000 रूपये जमा करने होंगें. अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिए गए लिंक जिसपर लिखा होगा – चैलेन्ज आंसर की- पर क्लिक करें. उचित स्थान पर अपना ऐप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.  उसके बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा. अब वहां डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.


स्टूडेंट्स द्वारा भेजी गई सभी ऑब्जेक्शन को देखने के बाद एनटीए फाइनल आंसर की जारी करेगा. यदि स्टूडेंट्स की आपत्ति सही पाई गई तो उनकी फीस वापस कर दी जायेगी.  स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 6 अक्टूबर को जबकि परास्नातक और पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा 5 से 8 अक्टूबर तक कराई गई थीं.


गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से जेएनयू की प्रवेश परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी (एनटीए) करवाता है.

ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI