JNVST 2020: नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का एडमिट कार्ड जारी
JNVST 2020: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवीएसटी 2020 (JNVST 2020) कक्षा 6 का एडमिट कार्ड जारी किया है. छात्र/छात्राएं अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें.
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय विद्यालय सेलेक्शन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2020 (जेएनवीएसटी 2020 ) जारी कर दिया है. वे सभी छात्र/छात्राएं जिन्होंने 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जेएनवीएसटी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया था,अपना एडमिट कार्ड जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. नवोदय विद्यालय समिति का आधिकारिक वेबसाइट @ https://navodaya.gov.in/ है.
छात्रों को ध्यान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2020 को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए जारी किया गया है. जवाहर नवोदय विद्यालय समिति इसके पहले फेज वन की परीक्षा के 1 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करने वाला था. लेकिन एडमिट कार्ड जारी नहीं कर पाया था.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNVST 2020) एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? • सबसे पहले नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट@ https://navodaya.gov.in/ को लॉग इन करें. • उसके बाद Admission Notification पर क्लिक करें. आपके सामने एडमिट कार्ड का मुख्य लिंक खुल जाएगा. • उस पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी उचित कालम में भरें. • एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर भविष्य के लिए संभाल कर रखें. प्रथम फेज की प्रवेश परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित जिलों में आयोजित की जायेगी. आन्ध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चम्बा, किन्नौर, मण्डी, लाहौल-स्फीति और शिमला के कुछ जिलों को छोड़कर), झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, चंण्डीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुदुच्चेरी
JNVST एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट: www.navodaya.gov.in
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI