JNVST Result 2020यह जानकारी मानव संसाधन विकासमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए होने वाली नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट और लेटरल एंट्री टेस्ट 2020 का रिजल्ट 19 जून को जारी किया जायेगा. यह रिजल्ट समर बाउंड क्षेत्र के लिए अप्लाई करने वाले परीक्षार्थियों के लिए है.


कक्षा 6 के छात्र यहाँ क्लिक कर देखें अपना रिजल्ट


कक्षा 9 के छात्र यहाँ क्लिक कर देखें अपना रिजल्ट


जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट-2020 (JNVST- 2020) का रिजल्ट आज 19 जून 2020 (शुक्रवार) को घोषित किया जा चुका है . जो स्टूडेंट्स नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिले के लिए JNVST 2020  में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट JNV की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


देश के जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2020 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 11 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया था जबकि कक्षा में 9 दाखिले के लिए लेटरल एंट्री टेस्ट 2020 को 8 फरवरी 2020 को आयोजित किया गया था. ये प्रवेश परीक्षाएं समर बांड एरिया के लिए हुई थी.


JNVST 2020 का रिजल्ट अप्रैल माह में घोषित किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 19 जून 2020 को घोषित किया जा रहा है.


JNVST 2020 का रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक




  • JNVST 2020 रिजल्ट को चेक करने के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करें.

  • होमपेज पर एक पॉप-अप दिखायी देगा, उस पर जाकर प्रोविज़नल लिस्ट पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा.

  • जिस रीज़न के लिये आपने अप्लाई किया हो, उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक पीडीएफ खुल जाएगी, उस पर अपना नाम चेक कर लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI