JoSAA 5th round seat allotment result 2020: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA -जोसा) ने काउंसिलिंग के लिए पांचवें राउंड की सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है. संबंधित स्टूडेंट्स 5वें राउंड की सीट एलॉटमेंट लिस्ट जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट @josaa.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया आज यानी 4 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 5 नवंबर 2020 तक चलेगी. 6वें राउंड के सीट का एलॉटमेंट रिजल्ट 7 नवंबर 2020 को जारी किया जायेगा. यह आईआईटी में एडमिशन के लिए फाइनल राउंड होगा. इस राउंड के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान 8 नवंबर 2020 तक किया जा सकेगा.


ज्ञात है कि जोसा की काउंसलिंग प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन के साथ 6 अक्टूबर 2020 को शुरू हुई थी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2020 थी. पहले राउंड के सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट 17 अक्टूबर को जारी किया गया है. पहले राउंड के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2020 तक किया गया है. पहले राउंड के बाद बची सीटों का प्रदर्शन और दूसरे राउंड की एलोकेशन 21 अक्टूबर 2020 को हुआ था. दूसरे राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2020 तक हुई.


JoSAA 5th Seat Allotment Result 2020: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट




  1. स्टूडेंट्स सबसे पहले जोसा की आधिकारिक वेबसाइट nic.in को लॉग इन करें..

  2. इसके बाद “5th seat allotment result” के लिंक पर क्लिक करें.

  3. अब अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.

  4. JoSAA काउंसलिंग के 5वें सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  5. आप अब रिजल्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI