Karnataka 2nd PUC Result 2021: आज जारी होगा कर्नाटक 2nd PUC परिणाम, जानें कैसे करें चेक
Karnataka 2nd PUC Result 2021: कर्नाटक सेकेंड PUC परीक्षा परिणाम आज जारी किया जा रहा है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर अपना रिपोर्ट कार्ड चेक कर सकते हैं.
Karnataka 2nd PUC Result 2021: कर्नाटक सेकेंड PUC परीक्षा परिणाम आज 20 सितंबर 2021 को घोषित किया जाएगा. कर्नाटक बोर्ड ने उन छात्रों के लिए सेकेंड पीयूसी परीक्षा आयोजित की थी, जो कक्षा 12 में बोर्ड द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों से प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं थे. छात्र परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र ध्यान दें कि परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 10:30 बजे से उपलब्ध हो जाएंगे.
कर्नाटक सेकेंड PUC परीक्षा 19 अगस्त से 3 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने अपने ट्विटर पोस्ट पर भी घोषणा की है कि कर्नाटक सेकेंड PUC परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - karresults.nic.in पर उपलब्ध होगा.
कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परिणाम 2021 कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
- कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें
- अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना PUC परिणाम 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.
कर्नाटक सेकेंड पीयूसी के लिए 7 लाख उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
इस साल लगभग 7 लाख उम्मीदवारों ने कक्षा 12 वीं या कर्नाटक सेकेंड ईयर की पीयूसी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. कुल मिलाकर 2 लाख 51 हजार 686 छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम में, 2 लाख 19 हजार 777 ने साइंस स्ट्रीम में और 69 हजार 529 ने आर्ट्स स्ट्रीम में रजिस्ट्रेशन कराया था. परिणाम जुलाई में घोषित किया गया था.
अगस्त-सितंबर में एक और परीक्षा आयोजित की गई थी और इस बार उन उम्मीदवारों ने जो सेकेंड PUC परिणाम या कक्षा 12 के परिणाम से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने परीक्षा दी थी.
ये भी पढ़ें
JNUEE 2021: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 2021 आज से शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI