Karnataka SSLC Result 2024: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किए 10वीं परीक्षा के नतीजे, 73.40 फीसदी ने पास किया एग्जाम
KSEAB 10th Result 2024: कर्नाटक बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के नतीजे रिलीज कर दिए हैं. इन्हें किस वेबसाइट से और किन स्टेप्स को फॉलो करके चेक किया जा सकता है. आइये जानें.
Karnataka Board KSEAB SSLC Result 2024 Declared: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशंस एंड ऐस्समेंट्स बोर्ड (KSEAB) ने कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी यानी दसवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की कर्नाटक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी हो, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2024 का परिणाम देखने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इन वेबसाइट्स से देखें रिजल्ट
कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट का पता नोट कर लें - kseab.karnataka.gov.in, sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in. इन तीनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देखा जा सकता है. इस बार कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षाओं का आयोजन 25 मार्च से 6 अप्रैल के बीच किया गया था.
ये रहा रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक.
इतने स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम
इस बार कर्नाटक बोर्ड दसवीं की परीक्षा में करीब 8.4 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इन सभी के लिए नतीजों की घोषणा की गई है. ये भी जान लें कि कर्नाटक बोर्ड में नतीजे ग्रेड्स में दिए जाते हैं. यहां A+ से लेकर C ग्रेड तक चलता है. 90 परसेंट या उससे ज्यादा मार्क्स आने पर A+ मिलता है. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया.
कितने मार्क्स आने पर होते हैं पास
कर्नाटक बोर्ड दसवीं की परीक्षा पास करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने हर विषय में कम से कम 30 परसेंट मार्क्स पाए हों. इसके साथ ही उसका ओवरऑल पास परसनटेज 35 परसेंट से कम नहीं होना चाहिए.
ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम
- कर्नाटक बोर्ड दसवीं का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी kseab.karnataka.gov.in पर.
- ऊपर बतायी गई दूसरी वेबसाइट्स पर भी जा सकते हैं.
- यहां आपको SSLC Results 2024 नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
- इसे एंटर कर दें और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- यहां से इसे सेव कर लें, प्रिंट निकाल लें.
- आगे की कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
एसएमएस से ऐसे देखें परिणाम
- ऑफलाइन या फोन के मैसेज सेक्शन से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले कंपोज मैसेज खोलें.
- यहां टाइप करें KSEAB10रोल नंबर और भेज दें 56263 पर.
- कुछ समय बाद आपको टेक्स्ट मैसेज के रूप में रिजल्ट मिल जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें.
- कुछ दिन बाद स्कूल से मार्कशीट कलेक्ट की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से लेकर केरल तक, आज जारी होंगे इन बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI