Karnataka PUC I Result 2022: पीयूसी 1 के नतीजे घोषित, जानिए कैसे करें चेक
Karnataka PUC Result 2022: कर्नाटक में प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) प्रथम साल की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.
Karnataka PUC I 2022 Result Announced: प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन विभाग, कर्नाटक ने प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) प्रथम वर्ष की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वह अपना परिणाम आधिकारिक साइट dkpucpa.com पर देख सकते हैं. कर्नाटक बोर्ड द्वारा केवल दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र के लिए ही रिजल्ट जारी किया गया है. सभी छात्र कर्नाटक पीयूसी 1 का रिजल्ट एसएमएस के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं. कर्नाटक बोर्ड द्वारा इस वर्ष पीयूसी 1 परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
उधर प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट के दूसरे साल के लिए परीक्षा 22 अप्रैल से राज्य के विभिन्न केंद्रों पर शुरू की जा चुकी है. इससे पूर्व ये परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू की जानी थी. मगर जेईई मेन्स की वजह से इस परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया था. यह परीक्षा प्रातः 10:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक राज्य भर के 1076 केंद्रों पर आयोजित हो रही है. जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 6.80 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे चेक करें नतीजे
- चरण 1: सबसे पहले छात्र पीयूसी की आधिकारिक वेबसाइट dkpucpa.com पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करें.
- चरण 4: अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5: इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: अंत में वह इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
MPPSC: इन पदों पर भर्ती के लिए दोबारा शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है आवेजन की अंतिम तारीख
NEET 2022: नीट यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की समय सीमा बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI