Karnataka PUC Result: कर्नाटक पीयूसी 1st Year का रिजल्ट आज किसी समय भी हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक
कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट आज 5 मई को फर्स्ट पीयूसी रिजल्ट 2020 को करा सकता है घोषित.
Karnataka PUC 1st year result 2020: कर्नाटक फर्स्ट पीयूसी रिजल्ट 2020 (Karnataka PUC Result 2020) आज दिनांक 5 मई 2020 को घोषित किया जा सकता है. यह रिजल्ट सीधे परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा. कर्नाटक फर्स्ट पीयूसी रिजल्ट (1st PUC Result 2020) परीक्षार्थियों के उन्हीं मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा जिस नंबर को उन्होंने रजिस्टर्ड करवाया है. कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते इस बार रिजल्ट को डायरेक्ट स्टूडेंट्स के मोबाइल पर भेजा जा रहा है.
कर्नाटक फर्स्ट पीयूसी रिजल्ट 2020 कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जायेगा. इस बार फर्स्ट पीयूसी रिजल्ट को प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज अपने कॉलेज नोटिस बोर्ड पर नहीं लगायेंगें ताकि वहां स्टूडेंट्स की भीड़ एकत्रित न हो.
पीयूसी फर्स्ट ईयर रिजल्ट में जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं होंगें उन्हें 1st PU Exam 2020 के सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका दिया जायेगा. फर्स्ट ईयर पीयूसी के परीक्षार्थियों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल कॉलेज के स्तर पर आयोजित किये जायेंगें.
विदित हो कि इससे पहले कर्नाटक पीयूसी फर्स्ट ईयर रिजल्ट 27 मार्च को जारी किये जाने वाले थे. परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किये गए प्रयासों और सम्पूर्ण देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति होने के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था.
आपको बतादें कि इस वर्ष इस परीक्षा में करीब 6.58 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 2 लाख से अधिक आर्ट्स ग्रुप में और करीब 2.4 लाख कॉमर्स स्ट्रीम में और 2.04 लाख स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम में शामिल हुए थे.
कर्नाटक पीयूसी परिणाम 2020: ऐसे करें चेक
- स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- कर्नाटक पीयूसी परिणाम 2020 के लिए लिंक सक्रिय हो जाएगा. लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई विंडो खुल जाएगी.
- अपना PUC 1 रोल नंबर दर्ज करें और अपने परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए सबमिट करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI