Kerala SSLC Results 2024: केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें चेक
Kerala SSLC Result 2024 Out: केरल बोर्ड ने दसवीं परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इन्हें चेक करने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं, यहां देखें लिस्ट.
Kerala Pareeksha Bhavan Releases SSLC Result 2024: केरल परीक्षा भवन ने केरल बोर्ड दसवीं परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें देखने के लिए आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस काम के लिए एक दो नहीं बल्कि तीन वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी सूची इस प्रकार है. आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करके और दिए गए स्टेप्स फॉलो करके एसएसएलसी परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं. वेबसाइट की लिस्ट ये है –
- keralaresults.nic.in
- results.kite.kerala.gov.in
- pareekshabhavan.kerala.gov.in
इतने छात्रों को था रिजल्ट का इंतजार
इस बार केरल बोर्ड के नतीजों का इंतजार करीब 4.27 लाख कैंडिडेट्स को था, जो अब पूरा हो गया है. बता दें कि इस बार केरल बोर्ड दसवीं की परीक्षा का आयोजन 4 से 25 मार्च 2024 के बीच किया गया था. कल यानी 9 मई को 12वीं के नतीजे जारी होने की संभावना है. आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड 4 बजे आएगा.
कैसे रहे थे पिछले साल के नतीजे
केरल एसएसएलसी के पिछले पांच सालों के नतीजों की बात करें तो रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहा था.
- साल 2023 – 99.70 परसेंट
- साल 2022 – 99.26 परसेंट
- साल 2021 – 99.47 परसेंट
- साल 2020 – 98.82 परसेंट
- साल 2019 – 98.11 परसेंट
स्कोरकार्ड में ये डिटेल देखना न भूलें
स्कोरकार्ड रिलीज होने के बाद उसमें ये डिटेल देखना न भूलें. कहीं कोई कमी हो तो तुरंत बोर्ड से संपक करें. ये डिटेल हैं – स्टूडेंट का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कूल का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, लिस्ट ऑफ सब्जेक्ट – कोड और नाम, मार्क्स स्कोर्ड – सब्जेक्ट के हिसाब से और कुल मार्क्स, क्वलीफाइंग स्टेट्स – पास या फेल.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pareekshabhavan.kerala.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Result या Exam Result नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालें जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और सबमिट कर दें
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: कैसे कर सकते हैं TOEFL कोर्स, कैसे करते हैं इसे पास?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI