Kerala Plus 2 Result 2021: केरल के डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड के मुताबिक इस पर 87.94 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और एग्जाम में उपस्थित हुए थे वे अपना DHSE प्लस 2 रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि प्लस वन में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. उत्तरी जिलों में सीटों में 20% की वृद्धि की जाएगी और तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर के बीच के जिलों में सीटों में 10% की वृद्धि की जाएगी. 


जानें रिजल्ट की बड़ी बातें
1. इस बार राज्य में कुल 3,23,802 छात्रों ने परीक्षा पास की है और वे उच्च शिक्षा के लिए एलिजिबल हो गए हैं. 
2. इस बार राज्य के 136 स्कूलों का रिजल्ट 100% रहा है. जबकि पिछले साल 114 स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत था.
3. बोर्ड के मुताबिक इस बार कुल 48,383 छात्रों ने सभी विषयों में A+ ग्रेड हासिल किया है. 
4. जो छात्र इस साल महामारी के कारण केरल प्लस टू परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें बाद में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.


DHSE प्लस 2 रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक


1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://keralaresults.nic.in पर जाएं.


2. अब “ DHSE Kerala Plus Two Result 2021” लिंक पर क्लिक करें.


3. इसमें मांगी गई डिटेल्स भरें


4. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.


5. अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.


 


8 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित हुई थी केरल प्लस टू परीक्षा 2021


इस साल प्लस टू की परीक्षा में कुल 4 लाख 46 हजार 471 छात्र शामिल हुए थे. केरल राज्य बोर्ड उन कुछ राज्य बोर्डों में शामिल था, जिन्होंने इस साल कोविड- 19 महामारी के बीच परीक्षाएं आयोजित की थी. परीक्षाएं 8 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और गहन एहतियाती उपायों का पालन करते हुए आयोजित की गई थीं.


ये भी पढ़ें


DU Entrance Exam 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, यहां जानें पूरा शेड्यूल


JNU एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित, 20 से 23 सितंबर तक होगी प्रवेश परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI