Kerala Board SSLC Result 2020: SSLC रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर कर सकते हैं चेक
केरल शिक्षा बोर्ड ने एसएसएलसी, यानी 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज 30 जून को सुबह 2 बजे जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स http://results.kite.kerala.gov.in/ पर कर सकते हैं चेक
![Kerala Board SSLC Result 2020: SSLC रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर कर सकते हैं चेक Kerala SSLC Result 2020 willbe released today Kerala Board SSLC Result 2020: SSLC रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर कर सकते हैं चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/06014024/results-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala SSLC Result 2020: केरल परीक्षा भवन ने आज दोपहर 2 बजे केरल एसएसएलसी रिजल्ट 2020 (Kerala Class 10 Result 2020) जारी कर दिया है. इसके साथ ही केरल टीएचएसएलसी, टीएचएसएलसी (श्रवण बाधित), एसएसएलसी (श्रवण बाधित) और एएचएसएलसी के रिजल्ट भी जारी किए गये. केरल 10वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही करीब 4 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ. वे सभी स्टूडेंट्स जो केरल बोर्ड के 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट केरल परीक्षा भवन की ऑफिशियल साईट keralapareeksahabhavan.in और results.kerala.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
यहाँ देखें केरल बोर्ड SSLC का रिजल्ट
केरल एसएसएलसी के स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए केरल बोर्ड 10वीं का रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. इस लिए स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अपने एडमिट कार्ड अपने पास रख लें. ताकि रिजल्ट जारी होते ही अपने रिजल्ट बिना देरी के चेक कर सकें. केरल SSLC रिजल्ट 2020 जारी करने की तारीख और समय की जानकारी सामान्य शिक्षा निदेशक और परीक्षा आयुक्त ने दी.
बता दें कि इस साल 2020 में, केरल SSLC परीक्षा में करीब 4.20 लाख शामिल हुए थे. कोरोनोवायरस के प्रकोप के चलते केरल में SSLC की कुछ परीक्षाएं बीच में ही रोक देनी पड़ी थी जिसे 26 मई से 30 मई 2020 के बीच करवाया गया था.
पिछले साल यानी 2019 में केरल बोर्ड SSLC दसवीं का रिजल्ट 6 मई 2019 को जारी किया गया था लेकिन इस बार कोरोना महामारी संकट के कारण 10वीं का रिजल्ट जारी करने में देरी हुई. 2019 में केरल एसएसएलसी (10वीं) परीक्षा में 4,34,729 स्टूडेंट्स शामिल थे. जिसमें 4,26, 513 छात्रों ने केरल बोर्ड के 10वीं परीक्षा में सफलता पाई थी. इनका पास प्रतिशत 98.11% था. 2019 में एसएसएलसी परीक्षा को कराने के लिए 2939 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब जारी होगा?
डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन केरल के मुताबिक केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई 2020 को घोषित किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल केरल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था. कोरोना वायरस के कारण इन परीक्षाओं को बीच में रोक देना पड़ा था. जो पेपर लॉकडाउन में रोक दिए गए थे. उनकी परीक्षाएं 27 - 30 मई 2020 के बीच कराई गई थीं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)