Kerala SSLC Result 2022: 10वीं क्लास की परीक्षा में 99.26 प्रतिशत छात्र हुए पास, 44 हजार से अधिक को मिला ए प्लस
SLC Result 2022: केरल बोर्ड ने आज 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए. इस साल कुल 99.26 फीसद छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की.
![Kerala SSLC Result 2022: 10वीं क्लास की परीक्षा में 99.26 प्रतिशत छात्र हुए पास, 44 हजार से अधिक को मिला ए प्लस Kerala SSLC Result 2022 Pass Percentage 99.26 check result at sslcexam.kerala.gov.in pareekshabhavan.kerala.gov.in Kerala SSLC Result 2022: 10वीं क्लास की परीक्षा में 99.26 प्रतिशत छात्र हुए पास, 44 हजार से अधिक को मिला ए प्लस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/991b0f7c0532efba701fa81fd0972050_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala SSLC Result 2022 Pass Percentage: केरल परीक्षा भवन ने आज 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए. 10वीं क्लास की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट keralaresults.nic.in, keralapareekshabhavan.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा छात्रों को ऐप के द्वारा भी रिजल्ट देखने की सुविधा बोर्ड ने दी है. इस साल बोर्ड का रिजल्ट 99.26 फीसदी रहा है.
राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी है. केरल बोर्ड का इस साल का रिजल्ट 99.26 फीसदी रहा है. 4,23,303 छात्रों ने हायर एजुकेशन के लिए क्वालीफाई किया है. जबकि 44,363 छात्रों को ए प्लस ग्रेड मिला है. इस वर्ष कन्नूर जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक है. यहां का पास परसेंटेज 99.76 है. उधर, मलप्पुरम जिले के 3024 छात्रों ने केरल एसएसएलसी में ए प्लस अंक प्राप्त किए हैं. इस साल राज्य में सबसे कम पास प्रतिशत वायनाड जिले का रहा है, यहां का पास प्रतिशत 92.07% है. इस साल बोर्ड ने किसी भी छात्र को ग्रेस मार्क्स नहीं दिए हैं.
केरल में 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 31 मार्च से 29 अप्रैल के मध्य कराया गया था. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी. कक्षा 10 के परिणाम Saphlam app पर भी देखे जा सकते हैं. इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए इन साइट्स की लें मदद
- https://pareekshabhavan.kerala.gov.in
- https://sslcexam.kerala.gov.in
- https://results.kites.kerala.gov.in
- www.prd.kerala.gov.in
- www.results.kite.kerala.gov.in
RBI Admit Card 2022: ग्रेड बी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)