Kerala SSLC Result 2022 Today: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन आज 10वीं क्लास के नतीजे जारी करेगा. क्लास 10 के नतीजे दोपहर 3 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद करीब चार बजे बोर्ड आधिकारिक साइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक उपलब्ध करा देगा. रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद, छात्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
केरल SSLC परीक्षा 31 मार्च से 29 अप्रैल के बीच राज्य भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
Kerala SSLC Result 2022: इन साइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- https://pareekshabhavan.kerala.gov.in/
- https://sslcexam.kerala.gov.in
- https://results.kites.kerala.gov.in
- www.prd.kerala.gov.in
- www.results.kite.kerala.gov.in
Kerala SSLC Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स
- चरण 1: बोर्ड परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद वह होमपेज पर उपलब्ध ‘केरल एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब छात्र लॉगिन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
- चरण 4: इसके बाद छात्र की स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा.
- चरण 5: अब छात्र इस पेज को डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: अंत में छात्र डाउनलोड किए पेज का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
AICTE Survey: पहले साल के इंजीनियरिंग छात्रों का मैथ में एवरेज स्कोर 40 फीसदी से कमAICTE Survey: पहले साल के इंजीनियरिंग छात्रों का मैथ में एवरेज स्कोर 40 फीसदी से कम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI