Kerala SSLC Result 2022: आज जारी होगा केरल बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट, इन स्टेप्स की मदद से चेक कर सकेंगे नतीजे
Kerala SSLC Result : केरल बोर्ड द्वारा आज 10वीं क्लास के नतीजों की घोषणा की जा सकती है. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं नतीजे बोर्ड की आधिकारिक साइट पर चेक कर सकेंगे.
![Kerala SSLC Result 2022: आज जारी होगा केरल बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट, इन स्टेप्स की मदद से चेक कर सकेंगे नतीजे Kerala SSLC Result 2022 To Be Declared on today Kerala SSLC 10th class Results keralaresults.nic.in Kerala SSLC Result 2022: आज जारी होगा केरल बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट, इन स्टेप्स की मदद से चेक कर सकेंगे नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/991b0f7c0532efba701fa81fd0972050_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala 10th Result 2022: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग केरल द्वारा आज एसएसएलसी 2022 के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. जो छात्र 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक साइट पर results.kerala.nic.in और kerala.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड द्वारा परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे. केरल एसएसएलसी परीक्षा 31 मार्च से 29 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 9:45 से 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी. इस वर्ष कुल 4.26 लाख छात्र इस परीक्षा के उपस्थित हुए थे. केरल बोर्ड ने बीते वर्ष कोरोना के चलते परीक्षा को रद्द नहीं किया था, बोर्ड द्वारा सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित कराई गई थी. पिछले साल SSLC परीक्षा में पास प्रतिशत 99.47 प्रतिशत था, जबकि 87.94 प्रतिशत छात्रों ने HSE परीक्षा पास की थी.
Kerala 10th Result 2022: इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट results.kerala.nic.in और kerala.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद वह होमपेज पर उपलब्ध ‘केरल एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब छात्र लॉगिन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
- चरण 4: इसके बाद छात्र की स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा.
- चरण 5: अब छात्र इस पेज को डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: अंत में छात्र डाउनलोड किए पेज का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
RRB NTPC CBT 2 Result: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के नतीजे घोषित, इस प्रकार करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)