Kerala SSLC 2024 Results: केरल परीक्षा भवन 8 मई 2024 को दोपहर 3 बजे SSLC परिणाम घोषित करेगा। परिणाम pareekshabhavan.kerala.gov.in पर जारी किए जाएंगे। छात्रों को प्रत्येक विषय में 33% प्राप्त करना होगा और अतिरिक्त विषयों के लिए पूरक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 2023 में 99.70% छात्र पास हुए और पिछले साल के परिणाम 19 मई को घोषित किए गए थे। नतीजे चेक करने के लिए स्टूडेंट्स यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
केरल एसएसएलसी की परीक्षा 4 मार्च से लेकर 25 मार्च तक आयोजित हुई थी. एग्जाम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें अब नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे. जबकि एक या फिर दो सब्जेक्ट में असफल होने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा भवन की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका प्रदान किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से परिणाम जारी करने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
साल 2023 की बात करें तो केरल बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से लेकर 29 मार्च तक किया गया था. एग्जाम में कुल 4,19,362 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 2,13,801 छात्र व 205,561 छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा में कुल 99.70 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.
Kerala SSLC 2024 Results: जरूरी वेबसाइट
- pareekshabhavan.kerala.gov.in
- prd.kerala.gov.in
- sslcexam.kerala.gov.in
- results.kite.kerala.gov.in
Kerala SSLC 2024 Results: कैसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक साइट pareekshabhavan.kerala.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब छात्र होमपेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद छात्र SSLC Result 2024 के लिंक पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 4: फिर छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 5: अब रिजल्ट छात्र की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 6: फिर छात्र रिजल्ट चेक कर लें.
- स्टेप 7: अंत में छात्र प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI