KTET Result 2021: केरल परीक्षा भवन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (KTET) मई 2021 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम केरल शिक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. KTET मई 2021 की परीक्षा 31 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित की गई थी.


KTET मई 2021 का परिणाम कैसे डाउनलोड करें



  • केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट  ktet.kerala.gov.in पर जाएं.

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "KTET मई 2021 रिजल्ट पब्लिश."

  • स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.

  • टॉप एनएवी बार पर रिजल्ट पर क्लिक करें.

  • अपने क्रेडेंशियल में कैटेगिरी और Key सेलेक्ट करें और लॉगिन करें

  • केरल TET परिणाम मई 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.


फाइनल आंसर-की 18 अक्टूबर को जारी की गई थी
केरल परीक्षा भवन ने हाल ही में केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (KTET) मई 2021 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. उम्मीदवारों को कैटेगरी- I, कैटेगरी- II, कैटेगरी- III और कैटेगरी- IV एग्जाम के लिए ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था. वहीं फाइनल आंसर-की 18 अक्टूबर को सभी चार कैटेगरी के लिए पहले जारी की गई प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद जारी की गई थी. बता दें कि मिनिमम क्वालीफाइंग क्राइटेरिया हासिल करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें


CUCET Result 2021: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज CET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक


SSC MTS Admit Card 2021: पेपर 1 एग्जाम के लिए SSC MTS एडमिट कार्ड 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI