Lucknow यूनिवर्सिटी ने BCA थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट किया घोषित , जानें कैसे करें परिणाम चेक
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीसीए थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र ध्यान दें कि परिणाम में कोई गलती या त्रुटि मिलने पर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ईमेल आईडी पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीसीए (BCA) थर्ड सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बीसीए थर्ड सेमेस्टर के परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए, स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
इंडीविजुअल स्कोर कार्ड के रूप में घोषित किए गए हैं परिणाम
BCA थर्ड सेमेस्ट का परिणाम इंडीविजुअल स्कोर कार्ड के रूप में घोषित किया गया है, जिसमें छात्रों की डिटेल्स और उनके द्वारा अर्जित किए गए मार्क्स शामिल हैं. बता दें कि विश्वविद्यालय 26 अप्रैल से स्नातक सेमेस्टर के परिणाम जारी कर रहा है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी सेमेस्टर एग्जाम रिजल्ट कैसे करें चेक
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.
2- निर्दिष्ट रिजल्ट विंडो पर क्लिक करें.
3- यूनिवर्सिटी आईडी और रोल नंबर दर्ज करें.
4- अब रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
5- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
6- अपना परिणाम चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें.
परिणाम में कोई त्रुटि मिलने पर यहां करें शिकायत
लखनऊ विश्वविद्यालय ने उन छात्रों के लिए एक ईमेल आईडी भी प्रोवाइड की है जो अपने सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में कोई त्रुटि पाते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स अपनी शिकायतों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा अधिकारियों से परीक्षा नियंत्रक coe@lkouniv.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI