Lucknow यूनिवर्सिटी ने BA, BCA कोर्स का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें परिणाम चेक
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कई अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने Odd सेमेस्टर के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि यूनिवर्सिटी ने बीए (ऑनर्स) पब्लिक पॉलिसी थर्ड और 5वीं सेमेस्टर परीक्षा, बीसीए और बीए पांचवें सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और दिए गए परिणाम लिंक में रोल नंबर दर्ज करना होगा. लखनऊ विश्वविद्यालय ओड सेमेस्टर परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
कैसे करें परीक्षा परिणाम डाउनलोड
1-सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.
2-दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- इसके बाद सेमेस्टर सेक्शन पर क्लिक करें.
4-ड्रॉप-डाउन बॉक्स से कोर्स का चयन करें और लखनऊ विश्वविद्यालय परिणाम लिंक में रोल नंबर एंटर करें.
5- परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
6- फ्यूचर के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय परिणाम डाउनलोड करें.
उम्मीदवार लखनऊ विश्वविद्यालय के इंडीविजुअल स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें स्टूडेंट्स की डिटेल्स, परीक्षा और प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक शामिल हैं.
यूनिवर्सिटी ने ईमेल आईडी भी जारी की है
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने उन छात्रों के लिए एक ईमेल आईडी भी दी है जो अपने सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में कोई गलती पाते हैं. ऐसे छात्र अपनी शिकायतों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा अधिकारियों से ईमेल आईडी coe@lkouniv.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में प्री-प्राइमरी स्कूलिंग का मोह छोड़ सीधे क्लास 1 में बच्चों को Enroll करा रहे पैरेंट्स
सेना की टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) के लिए अब 10+2 के अलावा JEE(Mains) भी करना होगा क्वालिफाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI