(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP TET Result 2022: एमपी टेट वर्ग 3 का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर जाकर करें चेक
Mp Tet Varg 3 Result Declared :इस परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 5 से 26 मार्च 2022 तक किया गया था. यहां देखें कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट..
MP TET Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड Professional Examination Board ने शिक्षक पात्रता परीक्षा, वर्ग 3 शिक्षक का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. वो ऑफिशियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर विजिट करे.
इस परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 5 से 26 मार्च 2022 तक किया गया. 25 मार्च को भोपाल के एक सेंटर पर एक शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसकी जांच कराने के बाद रिजल्ट जारी किया.
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले अभ्यर्थी को peb.mp.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
- इसके बाद लेटेस्ट अपडेट अनुभाग के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर Choose MP Varg 3 Samvida Shikshak Result Link पर क्लिक करना होगा.
- अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और परिणाम देखें और पर क्लिक करें.
- इस पेज पर आप अपना Samvida Shikshak Result देख सकते हैं.
- अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें या प्रिंट ले लें.
जानें चयन प्रक्रिया
अगर एमपी टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थी का नाम मेरिट लिस्ट में आता है. तो इसका मतलब है कि आप अनंतिम रूप से भर्ती के लिए चुने गए हैं. एमपी वर्ग 3 संविदा शिक्षक मेरिट सूची में नाम आने के बाद, उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते हैं. कई कारकों पर विचार करने के बाद मेरिट सूची तैयार की जाती है और फिर इसे अंतिम रूप दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI