MAH LLB CET Result 2020 to be declared: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल आज 25 नवंबर 2020 को महाराष्ट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH CET 2020) के रिजल्ट की घोषणा करेगा. यह जानकारी सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है. वे कैंडिडेट्स जो  इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे एमएएच एलएलबी सीईटी रिजल्ट 2020 जारी हो जाने के बाद आधिकारिक साईट पर देख सकेंगें. MAH LLB CET Result 2020 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी कि रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.


आपको बतादें कि महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्से में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा आज, यानी 25 नवंबर को किये जाने की जानकारी दी गयी थी.


गौरतलब है कि MAH LLB CET 2020 की परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर और 3 नवंबर, 2020 को किया गया था तथा इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 सितंबर, 2020 को पूरी हुई थी. सभी इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन अप्लाई किये थे.


महाराष्ट्र राज्य के लगभग 140 लॉ कॉलेजों में MAH LLB CET 2020 के स्कोर के तहत तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्से में एडमिशन दिए जाते हैं. हालांकि, प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (CAP) में शामिल होना होता है.


MAH LLB CET Result 2020, ऐसे करें चेक




  1. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, cetcell.mahacet.org को लॉग इन करें.

  2. होमपेज पर Three Years MAH LLB CET 2020 Result लिंक पर क्लिक करें.

  3. अब एक नया पेज खुलेगा.

  4. इस नए पेज पर कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करें. लॉग इन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  5. यदि चाहें तो इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट ले लें.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI