MAH MEd BEd CET Result 2020 declared: महाराष्ट्र सीईटी सेल ने बीए, बीएससी, बीएड (इंटीग्रेटेड) सीईटी एवं एमएड सीईटी 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया. जो परीक्षार्थी MAH MEd BEd CET 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अब एमएएच एलएलबी सीईटी का रिजल्ट आधिकारिक साईट पर देख सकते हैं.  MAH MEd BEd LLB CET Result 2020 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रोलनंबर, नाम. रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए .इसके द्वारा वे अपने रिजल्ट और मार्क्स चेक कर सकेंगे.


MAH MEd BEd CET 2020 का रिजल्ट एक पीडीएफ फाइल में दिया गया है.  रिजल्ट के इस पीडीएफ फाइल में स्टूडेंट्स को मिले मार्क्स भी दिए गए हैं. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट और मार्क्स नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं.


MHT-CET BA, BSc- B.Ed CET 2020 merit list डायरेक्ट लिंक 


MHT-CET M.Ed CET 2020 merit list –डायरेक्ट लिंक 


महाराष्ट्र एमएड बीएड सीईटी परीक्षा 2020 का आयोजन 27 अक्टूबर 2020 को किया गया था. विदित है कि महाराष्ट्र एमएड बीएड सीईटी रिजल्ट से पहले महाराष्ट्र सीईटी सेल ने एमआर्क सीईटी, बी. एचएमसीटी और एम.एचएमसीटी सीईटी, एमसीए सीईटी और एलएलबी 5 वर्षीय सीईचटी का रिजल्ट जारी किया था. महाराष्ट्र सीईटी के पीसीबी और पीसीएम ग्रुप का रिजल्ट आज किसी भी समय जारी को जारी किया जा सकता है.


MAH CET Result 2020, ऐसे करें चेक




  1. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले MAH CET की आधिकारिक वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर जाएं.

  2. होमपेज पर MAH ए Ed CET result और MAH BEd CET 2020 Result लिंक पर क्लिक करें.

  3. क्लिक करने के एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.

  4. इसमें अपने रोलनंबर, नाम और रजिस्ट्रेशन के अनुसार मार्क्स चेक कर सकते हैं.

  5. यदि चाहें तो इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट ले लें.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI