Maharashtra SSC Result 2020: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचई) कल यानी कि 29 जुलाई 2020 को एसएससी (10वीं कक्षा) की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एक ट्वीट के जरिए 29 जुलाई को घोषित होने वाले इस रिजल्ट की जानकारी दी है. उन्होने ट्वीट करते हुए बताया है कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (एमएसबीएसएचई) अपने ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर 29 जुलाई 2020 को दोपहर 1:00 बजे 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. ऐसे छात्र जो कई दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे वे आज अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं.
मार्च में शुरू हुई थी एसएससी (10वीं) की परीक्षा-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 2020 में महाराष्ट्र स्टेट में तकरीबन 17 लाख छात्र एसएससी (10वीं) की परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से अकेले मुंबई से ही 03 लाख 91 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. महाराष्ट्र बोर्ड के जारी शेड्यूल के मुताबिक 10वीं कक्षा की ये परीक्षाएं 03 मार्च 2020 से लेकर 23 मार्च 2020 तक आयोजित होनी थी. लेकिन कोविड-19 महामारी के नाते भूगोल विषय की परीक्षा नहीं हो पाई थी.
बाद में कोरोना के कारण हालात में सुधार होता न देखकर भूगोल विषय की 23 मार्च 2020 को होने वाली इस परीक्षा को महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने रद्द कर दिया था. महाराष्ट्र बोर्ड ने इस रद्द हुई परीक्षा में उन सभी छात्रों को पास कर दिया जो इसके लिए रजिस्टर्ड थे. बोर्ड ने व्यावसायिक विषयों के लिए भी होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया, जो विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित की जाती है.
पास होने लिए चाहिए होते हैं 35 फीसद अंक
महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी की परीक्षाओं को पास करने के लिए छात्र को हर विषय में कम से कम 35 फीसद अंक लाना जरूरी होता है.
ऐसा था पिछले साल का 10वीं का रिजल्ट
पिछले साल यानी कि 2019 में एमएसबीएसएचई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल करीब 77.10 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे. इन 77.10 फ़ीसदी स्टूडेंट्स में लड़कियां 82.82 फ़ीसदी पास हुई थीं जबकि 72.18 फीसद लड़के पास हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI