Maharashtra Board HSC Results Declared: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 12वीं में कुल 94.22 छात्रों ने सफलता पाई है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahresults.org.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. 


इस साल राज्य में 14,39,731 छात्रों ने एचएससी की परीक्षा दी, जिसमें 13,56,604 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 95.35 फीसदी और लडकों का पास प्रतिशत 93.29 फीसदी है. इस साल कुल 6,58,010 लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 6,53,276 लड़कियों ने परीक्षा दी थी और 6,22,904 लड़कियों ने परीक्षा पास की है. वहीं लड़कों की बात करें तो इस साल कुल 7,91654 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 7,86,455 लड़कों ने परीक्षा दी और 7,33,699 लड़कों ने इस बार परीक्षा पास की है. 


जानें सभी स्ट्रीम का परसेंटेज
वहीं साइंस स्ट्रीम में 98.3 फीसदी छात्र, आर्ट्स में 90.51फीसदी और कामर्स में कुल 91.71 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल घोषित की गई हैं.  वहीं एचएससी वोकेशनल का कुल 92.40 पास प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं पिछले साल की बात करें तो साइंस स्ट्रीम में प्रतिशत 99.45 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 99.83 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 99.91 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण 12वीं परीक्षा रद्द कर दी गई थी और रिजल्ट 30:30:40 फार्मूले के तहत घोषित किया गया था. 


रिजल्ट का वेरिफिकेशन
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट का रीवैल्युएशन और वेरिफिकेशन कर सकते हैं. इसके लिए 10 जून 2022 से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को प्रति विषय 300 रुपए की फीस भरनी होगी.


​Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जारी किए 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे


​Gujarat Board 10th Result Declared: 10वीं क्लास के नतीजे घोषित, 65.18 फीसदी छात्र हुए सफल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI