Maharashtra HSC Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एंड हायर सेकंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) आज यानी की 16 जुलाई 2020 को दोपहर करीब 1:00 बजे 12वीं कक्षा (एचएससी) के नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि आज जारी होने वाले नतीजे के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं जारी की गई है. एमएसबीएसएचएसई अपने 2020 की 12वीं कक्षा के नतीजे अपने ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर ही जारी करेगा. ऐसे छात्र जो महाराष्ट्र बोर्ड की 2020 की एचएससी परीक्षा में शामिल हुए थे वे आज दोपहर 1:00 बजे के बाद अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.


आपको यहाँ यह भी बताते चलें कि महाराष्ट्र हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र गवर्नमेंट को यह निर्देश दिया था कि वह 10 जून 2020 को एचएससी और एसएससी 2020 के नतीजे जारी करे. कोर्ट के इस निर्देश का पालन करते हुए महाराष्ट्र गवर्नमेंट नतीजे जारी करने के लिए राजी भी हो गई थी लेकिन उसी समय कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश की स्थिति ख़राब होने के कारण कापियों का मूल्यांकन बाधित हो जाने से नतीजे जारी नहीं किए जा सके थे. इन्हीं सब कारणों से बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे पहले जारी करने जा रहा है.


कब हुई थीं एमएसबीएसएचएसई की परीक्षाएं- बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में ही शुरू हो गई थी. इस कारण से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं तो लॉकडाउन के पहले ही आयोजित करा ली गई थी लेकिन 10वीं कक्षा की 23 मार्च 2020 को होने वाली ज्योग्राफी की परीक्षा लॉकडाउन के कारण स्थगित करनी पड़ी थी. महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने अंत में 10वीं कक्षा की यह परीक्षा रद्द कर दिया था. इस साल 2020 में महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा में करीब 17,66,098 छात्र-छात्राएं और 12वीं कक्षा में करीब 14,21,936 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे.  


ऐसा था महाराष्ट्र बोर्ड 2019 का रिजल्ट- महाराष्ट्र बोर्ड {एमएसबीएसएचएसई} के 2019 के नतीजों पर अगर नजर डालें तो इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 77.10% स्टूडेंट्स और 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 85.88% स्टूडेंट्स पास हुए थे.   


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI