MSBSHSE Maharashtra Board HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट दसवीं के पहले रिलीज किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट रिलीज की तारीखों के बारे में अभी कोई अपडेट साझा नहीं किया है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे इस महीने के अंत तक रिलीज किए जा सकते हैं.


कब आएंगे दसवीं और बारहवीं के नतीजे


महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के नतीजों के पहले बारहवीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इसमें भी 12वीं के नतीजे मई महीने के तीसरे हफ्ते और 10वीं के नतीजे मई महीने के आखिरी हफ्ते तक रिलीज हो सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


नोट कर लें जरूरी वेबसाइट


महाराष्ट्र बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद एक-दो नहीं बल्कि कई वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं. इनकी सूची इस प्रकार है –


mahresult.nic.in


mahahsscboard.in


hsc.mahresults.org.in


hscresult.mkcl.org 


results.gov.in.


इतने कैंडिडेट्स को है नतीजों का इंतजार


महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में इस बार करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया है. इन सभी को अब रिजल्ट का इंतजार है. नतीजे जारी होने के बाद देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और मां का नाम डिटेल में डालना होगा.


पिछले सालों में कैसा रहा रिजल्ट


पिछले सालों के बारहवीं के रिजल्ट की बात करें तो नतीजे स्ट्रीम के मुताबिक कुछ इस प्रकार रहे थे.



  • साइंस स्ट्रीम का96.09 परसेंट.

  • आर्ट्स का 84.05 परसेंट.

  • कॉमर्स का 90.42 परसेंट.

  • बिजनेस कोर्सेस का 89.25 परसेंट.


सबसे अच्छे नतीजे साइंस स्ट्रीम के रहे थे. ओवर ऑल रिजल्ट की बात करें तो ये 91.25 परसेंट गया था.


लड़कियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था


पिछली साल महाराष्ट्र बोर्ड यानी साल 2023 के नतीजों में लड़कियों ने ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस दिया था. उनका कुल पास प्रतिशत 93.73 परसेंट रहा था. जबकि कुल 89.14 परसेंट लड़के ही एमएच बोर्ड एचएससी की परीक्षा पास कर पाए थे. कुल पास परसेंट 91.25 गया था.


ऐसे चेक कर सकते हैं नतीजे



  • महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी maharesults.nic.in पर. लिस्ट में दी दूसरी वेबसाइट्स पर भी जा सकते हैं.

  • यहां आपको MAH HSC Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें. (ऐसा तब होगा जब रिजल्ट जारी हो जाएगा).

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. 


यह भी पढ़ें: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI