MH HSC Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड HSC का रिजल्ट कब होगा जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2020 की घोषणा में देरी होने के दिए संकेत, अगले महीने में जारी किये जा सकते हैं 12वीं के नतीजे
MH HSC Result 2020: इस बात की काफी जोरों से चर्चा थी कि महाराष्ट्र बोर्ड HSC Result 10 जून को घोषित किया जायेगा. यह रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. परन्तु यह चर्चा परीक्षार्थियों को भ्रमित करने वाली थी. महाराष्ट्र बोर्ड ने10 जून को Maharashtra HSC Result 2020 नहीं जारी किया. इस रिजल्ट को घोषित करने में अभी देरी है क्योंकि महाराष्ट्र बोर्ड HSC की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अभी भी अधूरा है.
आपको बतादें कि इससे पहले बाम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को महाराष्ट्र HSC SSC का रिजल्ट 10 जून तक घोषित करने का निर्देश दिया था. इस पर महाराष्ट्र सरकार सहमत भी हुई थी. परन्तु प्रदेश के शिक्षा मंत्री मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहले ही बताया था कि महाराष्ट्र एचएससी के नतीजे जारी करने में देरी सकती है.
हालाँकि, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक तौर पर कोई तारीख घोषित नहीं की है. शिक्षामंत्री ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं को डाकघरों और केंद्रों से मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को भेजा गया था और सरकार 18 मई, 2020 से इस प्रक्रिया की निगरानी कर रही है.
दरअसल महाराष्ट्र बोर्ड प्रतिवर्ष मई और जून में नतीजे जारी कर देता है, परन्तु इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन में देरी हो गई. इस बार लॉकडाउन खत्म होने के बाद कापियों का मूल्यांकन शिक्षाओं द्वारा अपने घरों में की गई. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र राज्य में सबसे अधिक है.
महाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्ट, 2019 एक नजर
पिछले वर्ष (2019) महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट 28 मई को जारी किया था, 12वीं में 85.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. कक्षा 12वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर था. इस परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.25 रहा जबकि लड़के 82.40 प्रतिशत पास हुए थे. 4470 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे. महाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्ट में कोंकर्ण जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा और नागपुर का सबसे खराब रहा. इस वर्ष में 12वीं के रिजल्ट की स्ट्रीम वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो आर्ट्स में 76.45 फीसदी, साइंस में 92.60 फीसदी और कॉमर्स में 88.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI