Maharashtra HSC Results Declared: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (HSC) ने 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल राज्य में बारहवीं कक्षा के छात्रों का कुल पासिंग परसेंट 94.22% रहा है. वहीं, लड़किया लड़कों से आगे हैं. लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज 95.35% है. जबकि लड़कों का कुल पासिंग परसेंटेज 93.29% ही है.
इस साल 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. दोपहर 1:00 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया गया. इस साल महाराष्ट्र HSC परीक्षा के लिए कुल 14,85,191 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 6,68,003 छात्राएं और 8,17,188 छात्र शामिल हैं.
अगर हम डिवीजन के अनुसार पास परसेंटेज की बात करें तो पुणे में पास प्रतिशत 93.61%, नागपुर में 96.52%, औरंगाबाद का पास 94.97%, मुंबई में 90.91%, कोल्हापूर का 95.07 फीसदी, अमरावती का 96.34 %, नासिक का पास प्रतिशत 95.03%, लातूर का 95.25% और कोकण का पास प्रतिशत 97.21% रहा है. इस वर्ष मुंबई का पासिंग परसेंटेज सबसे कम है, जबकि कोकण डिवीजन का सबसे अधिक है.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- चरण 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर एसएससी या एचएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब विद्यार्थी अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- चरण 4: इसके बाद परिणाम देखें के बटन पर क्लिक करें.
- चरण 5: अब महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 6: अब इसे डाउनलोड कर लें.
- चरण 7: अंत में इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI