महाराष्ट्र बोर्ड HSC का रिजल्ट हुआ घोषित, कोकण डिविजन ने किया टॉप, जानिए- बड़ी बातें
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 93.88 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का रिजल्ट 88.09 फीसदी गया है.
Maharashtra HSC Result 2020 declared: आज महाराष्ट्र बोर्ड के एचएससी यानी 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है. 12वीं में राज्य के कुल 90.66 फीसदी छात्र पाए हुए हैं वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट 4.78 फीसदी से ज्यादा अच्छा रहा है. साइंस के 96.93 फीसदी, कॉमर्स के 91.27 फीसदी और आर्ट्स के 82.63 फीसदी छात्र पास हुए. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 93.88 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का रिजल्ट 88.09 फीसदी गया है.
किस जिले में कितने फीसदी छात्र पास महाराष्ट्र के कोकण डिविजन का रिजल्ट सबसे अच्छा गया है. यहां 95.89 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं पुणे में 92. 50 फीसदी, नागपूर में 91.65 फीसदी, औरंगाबाद में 88.18 फीसदी, मुंबई में 89.35 फीसदी, कोल्हापूर में 92.42 फीसदी, अमरावती में 92.09 फीसदी, नासिक में 88.87 फीसदी और लातूर में 89.79 फीसदी छात्र पास हुए.
कैसे चेक करें रिजल्ट यह रिजल्ट maharesult.nic.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जारी किया गया है. जो स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड के 12 वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. MSBSHSE एचएससी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है. स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट {Maharashtra MSBSHSE 12th Result} के लिए क्लिक करें
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट, 2019 पर एक नजर पिछले साल {2019} महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा में 85.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था. जहां 12 वीं की कक्षा में 90.25 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 82.40 रहा. महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा में 4470 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे. महाराष्ट्र बोर्ड के रिजल्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन कोंकर्ण जिले का रहा था जबकि सबसे खराब प्रदर्शन नागपुर जिले का रहा. अगर स्ट्रीम वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो आर्ट्स में 76.45 फीसदी, साइंस में 92.60 फीसदी और कॉमर्स में 88.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI