महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया. जिन स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे अपना परिणाम महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक साइट mahresult.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
बता दें कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जिसके बाद बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन क्राइटेरिया जारी किया था. उसी के आधार पर महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम आज जारी किया गया है.
महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा के 99.63% छात्र हुए पास
इस साल, कुल 99.63% छात्रों ने महाराष्ट्र कक्षा 12 वीं या एचएससी परीक्षा 2021 पास की है, हालांकि, महाराष्ट्र कक्षा 12वीं के परिणाम 2021 को चेक करने के लिए सीधा लिंक अभी तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव नहीं किया गया है. वहीं बता दें कि इस साल, महाराष्ट्र कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 6542 स्कूलों ने 100% परिणाम हासिल किए हैं.
इस फॉर्मूले के आधार पर जारी किया गया MSBSHSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट
बोर्ड द्वारा जारी मूल्यांकन क्राइटेरिया के अनुसार कक्षा 12 के इंटरनल और यूनिट टेस्ट को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया था. वहीं 10वीं और 11वीं के बेस्ट तीन सब्जेक्ट के नंबरों का वेटेज क्रमश: 30:30 प्रतिशत रहा हालांकि यह फॉर्मूला केवल थ्योरी पार्ट के लिए है और प्रैक्टिकल पार्ट का मूल्यांकन बोर्ड की मौजूदा नीति के आधार पर किया गया है.
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें महाराष्ट्र 12वीं कक्षा का रिजल्ट
1. सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नई विंडो खुल जाएगी इसमें छात्रों को अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा.
4. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
5- अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
BOAT Recruitment 2021: डिप्टी डायरेक्टर, UDC, LDC समेत कई पदों के लिए निकली भर्ती, जानें क्राइटेरिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI