Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल शाम 4 बजे करेगा घोषित, वर्षा गायकवाड़ ने दी जानकारी
महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सोमवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.
Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड मंगलवार शाम 4 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट के जरिए दी है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mahahsscboard.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे. कोरोनावायरस के कारण राज्य सरकार ने पिछले दिनों बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था. यह रिजल्ट बोर्ड द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया के आधार पर बनाया गया है.
क्या बोलीं स्कूली शिक्षा मंत्री
वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं 2021 बैच के नतीजे 3 अगस्त को शाम 4 बजे घोषित करेगe. सभी छात्रों को शुभकामनाएं."
📢 𝐈𝐦𝐩 𝐀𝐜𝐜𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭: The Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education will declare results of Std 12th, 2021 batch on 3rd August at 4pm. Best of luck to all students. #HSC #results #InternalAssessment @CMOMaharashtra @msbshse pic.twitter.com/kfNBZNGFyh
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) August 2, 2021
इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://mahahsscboard.in पर जाएं.
2. बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें,
3. यहां आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें छात्रों को अपनी जरूरी डिटेल (रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर) भरनी होगी.
4. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसका बाद एक प्रिंटआउट निकाल लें.
इस आधार पर बनाया गया है रिजल्ट
इस बार कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. बोर्ड ने पिछले दिनों वैकल्पिक मूल्यांकन का क्राइटेरिया तय किया था, जिसके आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. बोर्ड के मुताबिक इंटरमीडिएट का रिजल्ट 10वीं और 11वीं के बेस्ट तीन सब्जेक्ट के नंबरों का वेटेज 30:30 प्रतिशत होगा. इसके अलावा 12वीं के इंटरनल नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा. हालांकि यह फॉर्मूला केवल थ्योरी पार्ट के लिए है. प्रैक्टिकल पार्ट का मूल्यांकन बोर्ड की मौजूदा पॉलिसी के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र टीईटी के रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होंगे, यहां जानें पूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI