Maharashtra Board Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जल्द जारी कर देगा. महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा एसएससी और एचएससी रिजल्ट 2022 जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी. 10वीं की परीक्षा में करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जबकि 12वीं की परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे. महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक साइट mahresult.nic.in पर जारी किए जाएंगे.


इस दिन आएगा रिजल्ट
आपको बता दें कि महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 10 जून को घोषित कर दिया जाएगा. जबकि एसएससी परीक्षा के परिणाम 20 जून को जारी होंगे अभी ये तारीखें अस्थाई हैं, लेकिन जानकारी के अनुसार 10वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते और 12वीं का उसके 15 दिनों बाद जारी कर दिया जाएगा.


इसलिए हुई देरी
महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में कराया था. मगर महाराष्ट्र में शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे. जिसके कारण मूल्यांकन प्रक्रिया में देरी हो गई, इसके बाद शिक्षक हड़ताल खत्म होने पर ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो सका. जिसके कारण रिजल्ट की तारीख को मई से आगे बढ़ाकर जून कर दिया गया.


ऐसे देख सकेंगे नतीजे



  • चरण 1: छात्र-छात्राएं सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट (Official Website) mahresult.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होमपेज पर एसएससी या एचएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • चरण 4: अब परिणाम देखें बटन पर क्लिक करें.

  • चरण 5: अब महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • चरण 6: इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

  • चरण 7: अंत में इसका एक प्रिंट आउट (Print Out) भी अपने पास रख लें.


WBBSE Madhyamik 10th Result 2022: 10वीं क्लास के नतीजे जारी, 86.60% छात्र परीक्षा में सफल, wb10.abplive.com पर चेक करें स्कोर


​Chhattisgarh CGSOS Result 2022: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI