Maharashtra MSBSHSE HSC Result 2024 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, 93.37 फीसदी ने पास की परीक्षा
Maharashtra Board 12th Result 2024 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज दोपहर में नतीजे जारी किए जाएंगे. इन्हें चेक करने के लिए आप कई सारी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजों का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे देखने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट अब चेक किया जा सकता है.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार के सभी नौ डिवीजन के नतीजे ऐसे रहे हैं -
1. पुणे- 94.44 प्रतिशत
2. नागपुर- 92.12 प्रतिशत
3. छत्रपति संभाजीनगर- 94.08 प्रतिशत
4. मुंबई- 91.95 प्रतिशत
5. कोल्हापुर- 94.24 प्रतिशत
6. अमरावती- 93.00 प्रतिशत
7. नासिक- 94.71 प्रतिशत
8. लातूर- 92.36 प्रतिशत
9. कोंकण- 97.51 प्रतिशत
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकता है -
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
hsc.mahresults.org.in
results.digilocker.gov.in
tv9marathi.com
results.targetpublications.org
hscresult.mkcl.org
results.gov.in
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे रिलीज कर दिए गए हैं. इस बार के रिजल्ट में 8 हजार स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक मिले हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे रिलीज कर दिए गए हैं. इन्हें देखने के लिए कैंडिडेट्स को थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा. अभी से करीब सवा घंटे बाद यानी 1 बजे रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के इस साल के नतीजे पिछली साल से बेहतर रहे हैं. पिछली साल कुल पास प्रतिशत 91.25 रहा था, जबकि इस साल 93.37 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्लियर किया है.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जहां सबसे अच्छा रिजल्ट कोंकण डिवीजन का रहा, वहीं सबसे खराब नतीजे मुंबई डिवीजन के रहे. यहां के 91.95 परसेंट स्टूडेंट्स ही एग्जाम पास कर पाए हैं.
इस बार के महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजों में कोंकण डिवीजन के नतीजे सबसे बढ़िया रहे. यहां के 97.51 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है.
महाराष्ट्र बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस बार के नतीजों में 26 विषयों में रिजल्ट 100 प्रतिशत गया है. लिंक कुछ देर बाद एक्टिव होगा, उसके बाद कैंडिडेट्स परिणाम देख पाएंगे.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है पर लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. अभी से कुछ देर बार करीब 1 बजे कैंडिडेट्स रिजल्ट देख पाएंगे. ताजा जानकारियों के लिए इस पेज से जुड़े रहें.
महाराष्ट्र बोर्ड में इस बार भी साइंस स्ट्रीम के नतीजे पिछली साल की तरह सबसे बढ़िया रहे. इस साल का स्ट्रीम वाइज परसेनटेज इस प्रकार है -
साइंस - 97.82 परसेंट
आर्ट्स - 85.88 परसेंट
कॉमर्स - 92.18 परसेंट
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल 95.44 परसेंट लड़कियां और कुल 91.60 परसेंट लड़के पास हुए हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे समय से पहले जारी कर दिए गए हैं. इस बार कुल 93.37 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. इस बार का रिजल्ट पिछली साल से बेहतर आया है.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजों का इंतजार बस कुछ ही देर में खत्म होगा. दोपहर में 1 बजे रिजल्ट रिलीज किया जाएगा.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजों के साथ ही पास प्रतिशत, जेंडर वाइज रिजल्ट, जोन वाइज रिजल्ट जैसे तमाम डिटेल भी साझा किए जाएंगे.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफलाइन देखने के लिए मोबाइल के मैसेज सेक्शन में टाइप करें MHSC. इसके बाद सीट नंबर लिखें और भेज दें 57766 पर. कुछ देर में रिजल्ट इनबॉक्स में टेक्स्ट मैसेज के रूप में आ जाएगा.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर और मां का नाम डिटेल में डालना होगा. इसके बाद ही परिणाम देख पाएंगे.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में पिछले साल स्ट्रीम वाइज नतीजे ऐसे रहे थे -
साइंस - 96.09 परसेंट
कॉमर्स - 90.42 परसेंट
आर्ट्स - 84.05 परसेंट
बिजनेस कोर्सेस - 89.25 परसेंट.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के कुल पास प्रतिशत की बात करें तो पिछले साल यानी साल 2023 में कुल 91.25 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में पिछले साल लड़कियों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा था. कुल 93.73 परसेंट लड़कियां और कुल 89.14 परसेंट लड़कों ने एग्जाम पास किया था.
पिछली साल की ही तरह इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करेगा. रीजन वाइज नतीजे कैसे रहे, ये बताया जाएगा पर किसने टॉप किया इसका खुलासा नहीं होगा.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रिलीज होने के बाद डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको results.digilocker.gov.in पर जाना होगा.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे रिलीज होने के बाद इन आसान स्टेप्स से चेक किए जा सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी maharesults.nic.in पर.
- यहां आपको MAH HSC Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें. (ऐसा तब होगा जब रिजल्ट जारी हो जाएगा).
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल डालें यानी रोल नंबर और मां का नाम और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजों का इंतजार करीब 14 लाख स्टूडेंट्स को है. आज इनकी ये प्रतीक्षा पूरी हो जाएगी. कुछ घंटों में नतीजे जारी किए जाएंगे.
पिछली साल यानी साल 2023 में महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे 25 मई के दिन जारी हुए थे. आज बारहवीं के रिजल्ट के कुछ दिन बाद दसवीं का परिणाम घोषित होगा.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए आपको डिटेल में अपना रोल नंबर और मां का नाम डालना होगा. इसके बाद ही आप परिणाम चेक कर पाएंगे.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे आज दोपहर में 1 बजे जारी किए जाएंगे. ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज से जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
Maharashtra Board MSBSHSE Class 12th Result 2024 Live: महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज यानी 21 मई 2024 दिन मंगलावर को एमएसबीएसएचएसई बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की महाराष्ट्र बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए एक-दो नहीं बल्कि पांच से सात वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इतने बजे आएगा रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे आज दोपहर में 1 बजे रिलीज किए जाएंगे. इस बाबत कल बोर्ड ने नोटिस जारी किया था. रिजल्ट देखने के लिए आपको डिटेल के रूप में अपना रोल नंबर और मां का नाम डालना होगा. इन्हें डालकर ही आप परिणाम चेक कर सकते हैं. इस साल करीब 14 लाख कैंडिडेट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं का एग्जाम दिया है.
नोट कर लें काम की वेबसाइट्स
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद कई सारी वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हं. इनकी लिस्ट बोर्ड ने नोटिस के साथ साझा की है. इसके अलावा भी और वेबसाइट हैं जहां परिणाम चेक किया जा सकता है. इनकी सूची इस प्रकार है –
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
hsc.mahresults.org.in
results.digilocker.gov.in
tv9marathi.com
results.targetpublications.org
hscresult.mkcl.org
results.gov.in.
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 19 मार्च 2024 के बीच राज्य के विभिन्न केंद्रों में हुआ था. पेपर दो शिफ्ट में हुए थे. पहली शिफ्ट थी सुबह 11 बजे से 2 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट थी दोपहर में 3 बज से शाम 6 बजे तक की. इसी के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. इसके बाद दसवीं का रिजल्ट रिलीज होगा.
ये हैं दूसरी जरूरी तारीखें
नतीजे आज जारी होंगे और रीइवैल्युएशन के लिए कल यानी 22 मई से अप्लाई किया जा सकता है. कैंडिडेट्स 22 मई से लेकर 5 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वे जो अपनी आंसर-शीट की फोटोकॉपी पाना चाहते हों, वे 26 मई से 14 जून के बीच अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि ये सब प्रोसेस ऑनलाइन ही आगे बढ़ेगा.
पिछली साल लड़कियों ने मारी थी बाजी
महाराष्ट्र बोर्ड के पिछली साल के रिजल्ट की बात करें तो साल 2023 में 93.73 पररेंट मार्क्स के साथ लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया था. लड़कों का कुल पास प्रतिशत 89.14 परसेंट गया था. पिछली साल कुल पास प्रतिशत 91.25 परसेंट गया था. जबकि साल 2022 में ये 94.22 परसेंट था. देखते हैं इस बार के नतीजे पिछली साल से बेहतर रहते हैं या कम.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -