MSBSHSE HSC Results 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे कर सकता है घोषित, ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टूडेंट रिजल्ट घोषित होने के बाद महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
MSBSHSE HSC Results 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBHSE) शानिवार (31 जुलाई) को दोपहर 1 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://mahahsscboard.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे. हालांकि अभी तक महाराष्ट्र बोर्ड ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बोर्ड के करीब 16 लाख छात्र-छात्राओं को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है.
इस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट
1. सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://mahahsscboard.in पर जाएं.
2. बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें,
3. यहां आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें छात्रों को अपनी जरूरी डिटेल (रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर) भरनी होगी.
4. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसका बाद एक प्रिंटआउट निकाल लें.
इस क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किया गया है रिजल्ट
इस बार कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. बोर्ड ने पिछले दिनों वैकल्पिक मूल्यांकन का क्राइटेरिया तय किया था, जिसके आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. बोर्ड के मुताबिक इंटरमीडिएट का रिजल्ट 10वीं और 11वीं के बेस्ट तीन सब्जेक्ट के नंबरों का वेटेज 30:30 प्रतिशत होगा. इसके अलावा 12वीं के इंटरनल नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा. हालांकि यह फॉर्मूला केवल थ्योरी पार्ट के लिए है. प्रैक्टिकल पार्ट का मूल्यांकन बोर्ड की मौजूदा पॉलिसी के आधार पर किया जाएगा.
असंतुष्ट छात्रों को मिलेगा परीक्षा का मौका
जो छात्र बोर्ड के क्राइटेरिया के आधार पर जारी किए गए रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें बाद में फिजिकल परीक्षा देकर अपने स्कोर में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा. बोर्ड कोरोना की स्थिति के आधार पर फिजिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान करेगा. जो छात्र फिजिकल परीक्षा में शामिल होंगे, उनके परीक्षा के अंक ही फाइनल माने जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः JAC 12th Result 2021: झारखंड बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित, इस लिंक से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI