Maha CET Answer Key: आज जारी होगी महाराष्ट्र सीईटी आंसर की, mahacet.org पर चेक करें Maha CET responses
Maha CET Answer Key: महाराष्ट्र कॉमन प्रवेश परीक्षा की आंसर की {Maha CET Answer key} आज जारी की जायेगी. कैंडिडेट्स इसे mahacet.org पर चेक कर सकेंगें
Maha CET Answer key 2020: महाराष्ट्र कॉमन प्रवेश परीक्षा (Maha CET) की 'आंसर की' और रिस्पॉन्स आज यानी 10 नवंबर 2020 को जारी किया जायेगा. यह रिस्पॉन्स और आंसर की स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. जो कैंडिडेट्स Maha CET 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी अपने रिस्पॉन्स और आंसर की महाराष्ट्र सीईटी की वेबसाइट mahacet.org पर चेक कर सकेंगें. यह जानकारी महासीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस के माध्यम से दी गई है. कैंडिडेट्स इसे यहाँ से चेक कर सकते हैं.
इस नोटिस के मुताबिक़ Maha CET 2020 के रिस्पॉन्स और आंसर की 10 नवंबर 2020 को दोपहर बाद 1:00 बजे ऑफिशियल साईट mahacet.org पर जारी किए जाएंगे, इस रिस्पॉन्स और आंसर की को महाराष्ट्र सीईटी की वेबसाइट mahacet.org पर चेक किया जा सकेगा.
महाराष्ट्र सीईटी 2020 आंसर की के अनुसार कैंडिडेट्स को किसी भी प्रश्न पर आपत्ति होगी तो वे कैंडीडेट्स लॉगइन के जरिए 10 नवंबर 2020 को दोपहर 1.00 बजे से 12 नवंबर 2020 तक दोपहर एक 1.00 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. आपतियों पर विचार करने के बाद संशोधन के साथ महाराष्ट्र सीईटी 2020 के नतीजे 28 नवंबर 2020 को या उससे पहले जारी किए जाएंगे.
MHT CET परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. यह महाराष्ट्र राज्य में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा के आधार पर स्टूडेंट्स को उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI