Maharashtra Postal Circle GDS Result 2020: इंडियन पोस्ट महाराष्ट्र सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट/ मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है.  महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल ग्रामीण डाक सेवक का फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फाइल में ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन अभ्यर्थियों ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए अपने आवेदन भेजे थे वे सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट आधिकारिक साईट से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल जीडीएस का फाइनल रिजल्ट नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर भी देख सकते हैं.

इंडियन पोस्ट महाराष्ट्र सर्किल ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट के लिए क्लिक करें

इंडिया पोस्ट ने महाराष्ट्र सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची तैयार की है जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण दिया गया है. महाराष्ट्र ग्राम डाक सेवक पद के लिए कुल 3641 उम्मीदवारों को चुना गया है और 9 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया गया है. यह सूची ऑफिशियल साईट पर उपलब्ध है.

महाराष्ट्र सर्किल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020  

विदित हो कि इंडिया पोस्ट, महाराष्ट्र सर्किल ने नवी मुंबई, कोल्हापुर, सोलापुर, जलगाँव, पुणे, अहमदनगर, जैसे विभिन्न स्थानों पर बीपीएम, सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के रूप में 3650 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. महाराष्ट्र जीडीएस के आवेदन की प्रक्रिया 01 नवंबर 2019 से शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 थी.

रिक्तियों की कुल संख्या 3650 पद

पदों का विवरण

  • ब्रांच पोस्टमास्टर

  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर

  • ग्रामीण डाक सेवक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI