Maharashtra SSC Result 2023: जून के पहले हफ्ते में आएंगे 10वीं क्लास के नतीजे, इस तरह कर पाएंगे चेक
Maharashtra SSC 10th Result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जून माह के पहले सप्ताह में 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.
Maharashtra SSC 10th Result 2023 Soon: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की तरफ से बेहद जल्द 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं रिजल्ट को आधिकारिक साइट mahahsscboard.in या mahresult.nic.in पर देख पाएंगे. इसके अलावा छात्र यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे देख सकेंगे. ABP Live की टीम भी विद्यार्थियों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा के लिए करीब 15 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. बोर्ड ने परीक्षा के लिए पांच हजार से ज्यादा केंद्र बनाए थे. बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद से ही विद्यार्थियों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड की ओर से नतीजे 1 जून से लेकर 5 जून तक किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं.
बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं हर विषय कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. पिछले 3 सालों के पास प्रतिशत की बात करें तो वर्ष 2022 में 10वीं क्लास की परीक्षा में 96.94 प्रतिशत, 2021 में 99.95% और 2020 में 95.3 फीसदी छात्र-छात्राएं 10वीं क्लास की परीक्षा में पास हुए थे.
ये हैं काम की वेबसाइट
- mahahsscboard.in
- mahresult.nic.in
कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर सबमिट करें और महाराष्ट्र बोर्ड का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र रिजल्ट फाइल को डाउनलोड करें.
- स्टेप 5: अंत में छात्र रिजल्ट पेज का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI